उत्तराखंड में सात DSP इधर से उधर

- देहरादून, 30 सितंबर 2025। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने सात पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार अमित कुमार को जनपद चमोली से हटाकर जनपद नैनीताल भेजा गया है। अंकुश मिश्रा को एसटीएफ देहरादून से अभिसूचना मुख्यालय, उत्तराखंड में स्थानांतरित किया गया है। आशीष भारद्वाज, जो पुलिस मुख्यालय में तैनात थे, अब आईआरबी-द्वितीय देहरादून में कार्यभार संभालेंगे।
संदीप नेगी को जनपद देहरादून से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, जबकि परवेज अली को आईआरबी-प्रथम, रामनगर नैनीताल से स्थानांतरित कर एसटीएफ (एएनटीओएफ) देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। त्रिवेन्द्र सिंह राणा को जनपद पौड़ी गढ़वाल से चमोली भेजा गया है। पूणिमा गर्ग, जो अब तक आईआरबी-द्वितीय देहरादून में कार्यरत थीं, को जनपद देहरादून में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं।


