भाईयों और बहनों
आप सब को UNCUT 24×7 की टीम की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। दिल की गहराइयों से बधाई और आभार। बधाई इसलिए कि आज ही UNCUT 24×7 का जन्म हुआ है और आभार इस विश्वास के साथ कि चौमासे के इस मौसम की तरह आपका प्यार, दुलार और स्नेह हम पर बरसेगा।
हम शुभारंभ कर रहे हैं वेब पोर्टल की लाचिंग से, लेकिन यह महज एक शुरुआत है मंजिल नहीं। इसके बाद और भी बहुत कुछ है, जो वक्त आने पर आपके साथ साझा करेंगे। हम जानते हैं कि आपके मन में सवाल घुमड रहा होगा कि सोशल मीडिया के इस दौर में जब सूचनाओं की बाढ आई हुई हो, तो इस पोर्टल में क्या नया है, क्या अलग है ? सवाल जायज है। दरअसल, बदलते वक्त के साथ मीडया में माध्यम भी बदले हैं और आयाम भी। कभी पत्र-पत्रिकाओं के साथ ही समाचार पत्रों का दौर था। 90 के दशक में टीवी चैनल्स की एंट्री हुई और 21वीं सदी डिजिटल हो गई। वैसेे देखा जाए तो परिवर्तन प्रकृति का नियम है, लेकिन इन बदलावों ने जीवन की दशा और दिशा ही बदल दी। कभी जर्नलिस्ट केवल मेन स्ट्रीम मीडिया में ही दिखते थे, मगर डिजिटल क्रांति ने जन-जन को जर्नलिस्ट बना दिया। सूचना का प्रवाह घंटों और मिनटों से सिमटकर सेकेंड में आ गया। बावजूद इसके यह तो सिक्के का एक पहलू है। सिक्के का दूसरा पहलू ज्यादा महत्वपूर्ण है। कई बार समाचारों की इस भीड में सच तलाशना मुश्किल हो जाता है। सबके अपने-अपने सच हैं। गिलास आधा खाली है या आधा भरा, यह बताने वाले के नजरिये पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आवश्यकता है निरपेक्ष सच की, वह सच जो जनपक्ष की जरूरत है। अगर सच के साथ अडिग रहे तो सोच में भी बदलाव आएगा।
धराली में आई आपदा का दंश प्रदेश ही नहीं, समूचे देश को साल रहा है। खुशी के इस अवसर पर भी मन व्यथित है। कुदरत के कहर से जान गंवाने वालों को हमारी विनम्र श्रद्धांजिल और अपना घरबार गंवाने वालों के प्रति हमारी संवेदनाएं। आपसे बना यह रिश्ता अनवरत जारी रहेगा।
राजू पुशोला
UNCUT 24×7