– जिला चिकित्सालय में 6 अतिरिक्त बैड, एक्स-रे मशीन, फोटोथेरेपी उपकरण व अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति
देहरादून, 17 अगस्त। सरकारी चिकित्सालय अब निजी चिकित्सालयों की तर्ज पर ज्यादा उन्नत और बेहतरीन सुविधाओं से लैस होंगे। ताकि प्रदेश की जनता को महंगे निजी चिकित्सालयों के चक्कर काटने से निजात मिल सके। इसे लेकर देहरादून के जिलाधिकरी सविन बंसल ने चिकित्सालयों के प्रस्तावों पर स्वीकृति देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले के सरकारी अस्पतालों की सुविधाएँ किसी भी स्तर पर निजी चिकित्सालयों से कमतर नहीं होंगी। उन्होंने जनता को गुणवत्तापूर्ण और किफ़ायती स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।
सुविधाओं का विस्तार
डीएम ने जिला चिकित्सालय के लिए 6 अतिरिक्त बैड, एक्स-रे मशीन, फोटोथेरेपी उपकरण, डिफिब्रिलेटर, जनरेटर और आवश्यक मैनपॉवर की स्वीकृति दी। साथ ही अस्पताल परिसर में ऑटोमेटेड पार्किंग, महिला कैंटीन और ब्लड बैंक को मज़बूत करने के प्रस्ताव भी मंजूर किए। उन्होंने कहा कि सुविधाओं की कमी से मरीजों को अन्यत्र रेफर नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में चिकित्सालय के लिए विभिन्न उपकरणों व सामग्री की खरीद पूरी कर ली गई है।
गांधी शताब्दी चिकित्सालय में राज्य का पहला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) जल्द शुरू होगा, जहाँ प्रमाणन से लेकर फिजियोथेरेपी, कृत्रिम अंग और परामर्श जैसी सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे मिलेंगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमएस डॉ. मन्नु जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।