रुड़की में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली
हरिद्वार, 18 अगस्त : रुड़की के सालियर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी है। उस पर अपहरण, कुकर्म सहित 14 मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार सालियर से पनियाला गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तो एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। जब बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार घायल युवक हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि घायल बदमाश का नाम उवेश पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील रुड़की है। आरोपी उवेश गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक सप्ताह पहले आरोपी पर एक किशोर का अपहरण कर पिस्टल दिखाकर कुकर्म करने का आरोप लगा था। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।