हर्षिल में गंगोत्री हाईवे की ओर हुआ भागीरथी का बहाव, आज हटाई जाएगी झील से सिल्ट
उत्तरकाशी, 18 अगस्त 2025: उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में 5 अगस्त को आई विनाशकारी बाढ़ में आए मलबे से बनी झील से अब लगातार पानी की निकासी हो रही है, लेकिन झील में जमा सिल्ट चलते भागीरथी नदी का बहाव गंगोत्री हाईवे की ओर हो गया है। आज झील से सिल्ट निकालने की योजना है। सवा किमी के दायरे में फैली इस विशाल झील को 11 दिनों के अथक प्रयासों के बाद खोलने में शनिवार को सफलता मिली, जिससे प्रशासन और स्थानीय निवासियों ने बड़ी राहत की सांस ली । झील से पूर्ण रूप से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।
रविवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) एस.एल. सेमवाल ने मौके पर पहुंचकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने झील से पानी की निकासी को लेकर आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। सीडीओ ने हर्षिल में तेल गंगा के बहाव को चैनलाइज़ (नियोजित मार्ग में प्रवाहित) किए जाने के संबंध में भी सेना और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और इस दिशा में निर्देश जारी किए। इस दौरान उनके साथ एमडीडीए के संयुक्त सचिव गौरव चटवाल भी मौजूद थे।