देहरादून, 18 अगस्त: भारत सरकार ने प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ और पद्मश्री सम्मानित प्रो. डॉ. बी. के. एस. संजय को एम्स गुवाहाटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
एम्स संस्थान भारत में उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल के सर्वोच्च केंद्र माने जाते हैं। वर्तमान में देशभर में 19 एम्स कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये नए एम्स ‘विकसित भारत मिशन’ के आधार स्तंभ साबित होंगे। गौरतलब है कि एम्स गुवाहाटी की आधारशिला वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी। इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत में चिकित्सा सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना है।
डॉ. संजय अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ऑर्थोपेडिक सर्जन, शोधकर्ता और शिक्षाविद हैं। उनके शोध कार्य जर्नल ऑफ बोन एंड जॉइंट सर्जरी और इंटरनेशनल ऑर्थोपेडिक्स जैसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
कानपुर, पीजीआई चंडीगढ़ और सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स, नई दिल्ली से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने स्वीडन, जापान, अमेरिका और रूस सहित कई देशों में उन्नत प्रशिक्षण लिया। 45 वर्ष के करियर में वे 50 से अधिक देशों में कार्य कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया था।