मुंडन कराकर किया बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान का विरोध, बाजार बंद
बद्रीनाथ: 18अगस्त। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों के विरोध में हक-हकूकधारी, पुजारी और स्थानीय व्यापारी पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। सोमवार को आंदोलनकारियों ने बद्रीशपुरी का बाजार बंद रखा और मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
आंदोलनकारियों का कहना है कि एक सप्ताह से अधिक समय से वे मास्टर प्लान में हो रही अनियमितताओं और इसके संभावित दुष्परिणामों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने अब तक उनकी मांगों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर न केवल उनके हकों की अनदेखी कर रही है, बल्कि धाम की भौगोलिक और सांस्कृतिक संरचना से भी छेड़छाड़ कर रही है, जिससे पूरा बद्रीनाथ धाम खतरे में पड़ सकता है।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में उन्हें और उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति अध्यक्ष पीतांबर मोल्फा, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष राजेश मेहता, पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी,मनदीप भंडारी व
मुंडन करने वालों में अक्षय मेहता ,अशोक टोड़रिया दीपक राणा आदि शामिल थे।