भारी बर्फबारी के कारण चोराबाड़ी में फंसे पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्यू

केदारनाथ, 07 अक्टूबर 2025 — चौराबाड़ी ग्लेशियर में फंसे चार युवकों को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया। जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग को सूचना मिली थी कि ग्लेशियर क्षेत्र में बर्फबारी के चलते कुछ लोग फंस गए हैं। सूचना मिलते ही केदारनाथ पोस्ट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।
चारों युवक चौराबाड़ी ताल की ओर गए थे, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने और तेज बर्फबारी के कारण वहीं फंस गए। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और लगातार हो रही बारिश-बर्फबारी के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। लम्बे और जोखिमपूर्ण सर्च अभियान के बाद टीम ने चारों व्यक्तियों को सुरक्षित खोज निकाला और उन्हें नीचे लाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
सभी रेस्क्यू किए गए युवक — हर्ष राणा, दीपक नेगी, नवनीत त्यागी और आदित्य — गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के राधेश्याम विहार फेस, थाना मुरादनगर क्षेत्र के निवासी हैं। टीम द्वारा उनके परिजनों को संपर्क कर सकुशल होने की सूचना दी गई।


