Big Breaking: दून में सरेआम फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, दो को लगी गोली, एक फरार

Big Breaking: दून में सरेआम फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, दो को लगी गोली, एक फरार

 

देहरादून, 23 अक्टूबर 2025। देर रात डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने लालतप्पड़ बैरियर पर नाकाबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश मौके से जंगल की ओर फरार हो गया। घायल बदमाशों को तत्काल सीएचसी डोईवाला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की सर्च ऑपरेशन और कांबिंग देर रात तक जारी रही।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून स्वयं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण करने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों और पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश — सोहेल खान (25 वर्ष) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड करनपुर और शानू (23 वर्ष) पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर देहरादून — वही आरोपी हैं जो हाल ही में दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे थे। दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने शहर और देहात दोनों इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया है। एसएसपी देहरादून ने रात में जोगीवाला चौकी पहुंचकर स्वयं संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान का जायजा भी लिया।

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Breaking News: खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत, दो घायल

Thu Oct 23 , 2025
Breaking News: खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत, दो घायल टिहरी गढ़वाल, 23 अक्टूबर 2025। जनपद टिहरी के पावकी देवी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार रात की है, जब […]

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share
error: Content is protected !!