क्रूज़र बाइक के शौक ने पहुंचाया हवालात
किराए की मोटरसाइकिल लेकर फरार होने की फिराक में दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। इनमें से एक युवक शामली और दूसरा देहरादून निवासी बताया जा रहा है।
सेलाकुई निवासी
समीर अहमद थाना सेलाकुई पर प्रार्थना पत्र दिया कि सेलाकुई में स्थित उनकी रेन्टल बाइक की दुकान से एक व्यक्ति मनीष कुमार पुत्र योगेन्द्र सिह निवासी थाना भवन जिला शामली उ0प्र0 एक हन्टर 350 सीसी बाइक किराए पर लेकर गया था। बाइक का नंबर यू0के0-07-टीई-1572 है, जिसे वो वापस नही दे रहा है।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू की। चैकिंग के पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने धूलकोट तिराहे के पास दो अभियुक्तों मनीष कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह तथा अंकित कुमार पुत्र कृष्णपाल को रेंटल बाइक संख्या के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि महंगी क्रूज़र बाइकों को चलाने के शौक को पूरा करने के लिये उनके द्वारा बाइक को रेंट पर लिया गया था। जिसे वो यहां से लेकर भागने की फिराक में थे। पर इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।