डीजीपी और गृह सचिव हाई कोर्ट में तलब, नैनीताल–बेतालघाट प्रकरण पर अदालत सख्त

डीजीपी और गृह सचिव हाई कोर्ट में तलब, नैनीताल–बेतालघाट प्रकरण पर अदालत सख्त

नैनीताल जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद पर एक वोट से जीती भाजपा की दीपा, उपाध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी काबिज

देहरादून, 19 अगस्त 2025 : नैनीताल जिले में बीती 14 अगस्त को पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण मामले में आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रही। कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और गृह सचिव को पक्षकार बनाया है। इस बीच, उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें अध्‍यक्ष पद पर भाजपा की दीपा दर्मवाल एक वोट से विजयी घोषित की गईं। जबकि उपाध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी बिष्ट निर्वाचित हुई हैं।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज गृह सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने ऊधमसिंह नगर और बेतालघाट में चुनाव के दौरान हुई घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह देवभूमि है, यहां ऐसी वारदात घटित होने का मतलब प्रदेश में कानून व्यवस्था चौकस नहीं है।”

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने कोर्ट को सूचित किया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त की रात लाल कार में आए लोगों में रामपुर, ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी और नैनीताल शहर के लोग शामिल थे, जिनका विस्तृत विवरण जुटाने के लिए समय की आवश्यकता है। वह लाल कार पुलिस के कब्जे में है।

हाईकोर्ट परिसर में आज दूसरे दिन भी निषेधाज्ञा लागू थी और कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस मामले में अगली सुनवाई अब शुक्रवार, 22 अगस्त को होगी, जबकि कल 20 अगस्त को भी बहस जारी रहेगी। यह याचिका जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने दायर की है, जिसमें पुनर्मतदान की अपील की गई है।

इस बीच उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार, 19 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल एक वोट से विजयी घोषित की गईं। कुल 22 सदस्यों ने मतदान किया था, जिनमें से दीपा दर्मवाल को 11 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 10 वोट मिले और एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया। यह जीत भाजपा के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि पिछले कई दिनों से इस चुनाव को लेकर लगातार विवाद, आरोप-प्रत्यारोप और तनाव की स्थिति बनी हुई थी, यहां तक कि मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपनी पकड़ बनाए रखी है। कांग्रेस प्रत्याशी देवकी बिष्ट उपाध्यक्ष चुनी गईं। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव परिणाम घोषित होने से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। कलेक्ट्रेट और कोषागार परिसर को छावनी में तब्दील कर पुलिस बल तैनात किया गया था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिसकर्मी पैदल गश्त करते रहे, और आसमान से निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे। चुनाव परिणाम आने के बावजूद, इस मामले में कानूनी स्थिति साफ होने का इंतजार है क्योंकि हाईकोर्ट में सुनवाई अभी विचाराधीन है।

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फोटोग्राफी: समाज और भावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

Wed Aug 20 , 2025
फोटोग्राफी: समाज और भावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम, दून यूनिवर्सिटी में फोटो प्रदर्शनी आयोजित देहरादून, 20 अगस्त। ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के अवसर पर, दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज ने फोटो प्रदर्शनी, क्विज़ व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया […]

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share