पढ़ेगी भी और आगे बढ़ेगी भी ’शिवानी’ मां की गुहार पर डीएम बंसल ने किया बिटिया की पढ़ाई का इंतजाम

पढ़ेगी भी और आगे बढ़ेगी भी ’शिवानी’

मां की गुहार पर डीएम बंसल ने किया बिटिया की पढ़ाई का इंतजाम

देहरादून। 18अगस्त। जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही सविन बंसल जनमानस से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे मामला किसी लाचार के स्वास्थ्य का हो या फिर बैंकों की मनमानी का, जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी मामलों में फास्ट एक्शन का मोड में नजर आए I फरियादियों को तुरंत मदद मुहैया कराई।

ताजा मामला एक बालिका की पढ़ाई से जुड़ा है, जिसमें जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी न सिर्फ पिछली फीस माफ कराई, बल्कि उसकी आगे की पढ़ाई का भी इंतजाम किया। उनके इस कदम से और जहां आम जनता में उनकी छवि अच्छी हुई,वही अन्य अधिकारियों के लिए भी संदेश है कि अगर कुर्सी पर बैठने वाले अधिकारी आम जनता की परेशानियों को समझेंगे तो उन्हें जनता से न सिर्फ साधुवाद मिलेगा,बल्कि वक्त आने पर जनता उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी होगी। इसका उदाहरण पिछले दिनों की वह घटना है जिसमें लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर जिलाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल न फॉलो करने की शिकायत की थी।
उस समय जनता ने न सिर्फ जिलाधिकारी को हर तरह से सपोर्ट किया। बल्कि सरकार पर एक दबाव भी रहा कि वह निर्णय लेने से पहले जिलाधिकारी की व्यवहारिक स्थिति को भी देखें ।

ताजा मामला एक बिटिया की पढ़ाई से जुड़ा है । एक फरियादी मां रजनी ने डीएम सविन बंसल को अपनी स्थिति से अवगत कराया कि वह किराए के मकान में रहती हैं तथा प्राइवेट नौकरी करती हैं। उनके दो बच्चे हैं और उनकी पढ़ाई का खर्च वहन करने में असमर्थ है । उन्होंने डीएम सविन बंसल से 12वीं कक्षा में पढ़ रही शिवानी की पढ़ाई नंदा सुनंदा योजना के माध्यम से कराने की गुहार लगाई। जिस पर डीएम ने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन से 2024-25 की फीस में रियायत देने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी के अनुरोध पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन द्वारा शिवानी की पिछले सेशन की 50% फीस माफ कर दी गई । वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा शिवानी की आगे की पढ़ाई खर्चा प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाया जाएगा, जिसके लिए डीएम ने समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के इस कदम से एक बालिका का भविष्य अंधकार में जाने से बच गया और लोग एक बार फिर कह रहे हैं कि डीएम हो तो ऐसा।

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली

Mon Aug 18 , 2025
रुड़की में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली हरिद्वार, 18 अगस्त : रुड़की के सालियर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी है। उस पर अपहरण, कुकर्म सहित 14 मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी बताया […]

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share