कोचिंग सेंटर संचालकों संग एसएसपी की बैठक, नकल विरोधी कानून पर की चर्चा

कोचिंग सेंटर संचालकों संग एसएसपी की बैठक, नकल विरोधी कानून पर की चर्चा

देहरादून, 24 सितंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मंगलवार को जनपद के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने हाल ही में हुई UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में सामने आए पेपर लीक प्रकरण और नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज अभियोग पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में कोचिंग संस्थान संचालकों ने शिकायत की कि कुछ अवांछनीय तत्व उनकी कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित नहीं होने दे रहे हैं और छात्रों पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। इस पर एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे बिना किसी भय के अपनी कक्षाओं को जारी रखें।

एसएसपी ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र का फोटो आउट होने के मामले में दर्ज अभियोग की विवेचना पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को सौंपी गई है। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इस गंभीर मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए शासन स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश करेंगे। एसआईटी की निगरानी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को सौंपी गई है और इसका कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में रहेगा। जल्द ही एसआईटी की ओर से एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे, जहां छात्र-छात्राएं और अन्य अभ्यर्थी मामले से जुड़ी कोई भी सूचना साझा कर सकेंगे।

बैठक में एसएसपी ने नकल विरोधी कानून के प्रावधानों की जानकारी भी दी और कोचिंग संचालकों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को भी इन प्रावधानों से अवगत कराएं। एसएसपी द्वारा साझा किए गए सुझावों और जानकारी का सभी संस्थान संचालकों ने स्वागत किया।

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कहर बरपा कर सदियों बाद घर लौटी ‘कार्लीगाड’

Thu Sep 25 , 2025
कहर बरपा कर सदियों बाद घर लौटी ‘कार्लीगाड’ देहरादून, 25 सितंबर : कहर बरपाने के बाद अब कार्लीगाड की लहरें शांत हैं। नदी की सरल रवानगी देख यह एहसास ही नहीं होता कि महज सप्‍ताहभर पहले इसके सैलाब ने इलाके को इतिहास की गर्द में धकेल भूगोल भी बदल डाला। […]

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share
error: Content is protected !!