बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया एलएनएस क्लब दून एलीट

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया एलएनएस क्लब दून एलीट

राहत सामग्री भेजकर क्लब ने दिया मानवता का संदेश

देहरादून, 23 सितंबर। उत्तराखंड इन दिनों भीषण आपदा से जूझ रहा है। पहाड़ों पर लगातार बरस रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन, टूटी सड़कों और उफनती नदियों ने लोगों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में मालदेवता भी शामिल है, जहाँ सैकड़ों परिवार बाढ़ और आपदा की मार झेल रहे हैं। संकट की इस घड़ी में कई समाजसेवी संगठन आगे आकर पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।

Also Read: हरिद्वार में शुरू हुआ “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान

इसी क्रम में एल.एन.एस. क्लब दून एलीट ने मालदेवता के आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजकर सराहनीय कदम उठाया। क्लब की ओर से कुल 20 कट्टे कपड़े, राशन के पैकेट, बिस्कुट और फ्रूटी पीड़ितों तक पहुँचाई गई। क्लब सदस्यों का कहना है कि अभी वहाँ का रास्ता केवल वैकल्पिक रूप से खुला है, लेकिन इसके बावजूद वे राहत सामग्री लेकर पहुँचे और आगे भी जरूरत पड़ने पर दोबारा सहायता पहुँचाते रहेंगे।

क्लब का उद्देश्य सिर्फ राहत पहुँचाना ही नहीं, बल्कि लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि आपदा की इस घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। समाज का हर वर्ग उनके साथ खड़ा है। क्लब सदस्यों ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जहाँ ज़रूरत होगी, वहाँ क्लब सहयोग करने में पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष वीना गोयल, सचिव नीता मोहन, कोषाध्यक्ष रेखा मुदगल, निदेशक संगीता, तथा क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

Crime से जुड़ी अन्य खबरें: यहां पढ़ें

Technology से जुड़ी अन्य खबरें: यहां पढ़ें

Health से जुड़ी अन्य खबरें: यहां पढ़ें

Politics से जुड़ी अन्य खबरें: यहां पढ़ें

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Big Breaking : पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी खालिद मलिक गिरफ़्तार

Tue Sep 23 , 2025
Big Breaking : पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड खालिद गिरफ़्तार गुप्त स्थान पर एसएसपी देहरादून व एसएसपी हरिद्वार कर रहे पूछताछ, खुलासा जल्द देहरादून, 23 सितंबर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हाल ही में हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला लगातार सुर्खियों में है। पुलिस […]
पेपर लीक

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share
error: Content is protected !!