उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी, फिर ऑरेंज अलर्ट, पत्थर गिरने से यात्री की मौत
देहरादून, 17 अगस्त: प्रदेश में बारिश का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज के लिए फिर अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ भरी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही, 18 अगस्त से 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो आगामी दिनों में भी खराब मौसम का संकेत दे रहा है। शनिवार को भी मानसून का कहर जारी रहा और पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश होती रही, जिससे गंगा और यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है और खतरे के निशान से एक मीटर नीचे के करीब पहुंच गया हैं, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण पहाड़ों पर कई मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें सुचारू रखने के लिए सरकारी मशीनरी दिन रात एक किए हुए है।
इस खराब मौसम का असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है। शनिवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक दुखद हादसा हुआ, जब पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई। महाराष्ट्र के रहने वाले इस श्रद्धालु का नाम परमेश्वर भीम राव खावाल बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार, यह घटना गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर दूर छौड़ी गधेरे के पास हुई।
अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
उत्तराखंड में अगस्त माह में मेघ जमकर बरस रहे हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बीते 15 दिनों में राज्य में 47 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि में सर्वाधिक बारिश बागेश्वर जिले में हुई, जबकि सबसे कम बारिश रुद्रप्रयाग जिले में दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग में सामान्य से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई, जहां सामान्यतः 333.8 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार यह आंकड़ा महज 281.4 मिमी रहा। दूसरी ओर, देहरादून में 54 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, जहां 290 मिमी के सापेक्ष 448 मिमी बारिश हुई।
सर्वाधिक बारिश वाले जिले (शनिवार सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़े):
बागेश्वर: 502 मिमी (सामान्य 140.4 मिमी, विचलन 258%)
हरिद्वार: 594.5 मिमी (सामान्य 207.5 मिमी, विचलन 186%)
उधमसिंह नगर: 432 मिमी (सामान्य 208 मिमी, विचलन 107%)
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में। प्रशासन भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।