‘नोरा फतेही’ की अदाओं पर आज थिरकेंगे दूनवासी

देहरादून, 5 अक्टूबर 2025। राजीव गांधी स्टेडियम में आज UPL की क्लोजिंग सेरेमनी होगी। इस कार्यक्रम में नोरा फतेही और बादशाह के साथ आज दूनवासी भी जमकर थिरकेंगे। नोरा पहली बार दून में कोई लाइव शो करने जा रहीं हैं।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और स्पार्क स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे सीजन के महिला टीमों के मैच 23 सितंबर से और पुरुष क्रिकेट टीम के मैच 27 सितंबर से खेले गए। आज 5 अक्टूबर को फाइनल के साथ ही सीजन टू का समापन समारोह भी होगा। इसके लिए आयोजकों ने खास इंतजाम किए हैं। समापन समारोह में देश की मशहूर स्टेज परफॉर्मर नोरा फतेही और सिंगर बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसके लिए आयोजकों ने 499 से लेकर 3500 तक के टिकट रखें हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज स्टेडियम में क्षमता (25000) से अधिक लोग पहुंच सकते हैं। स्कंदेखते हुए पुलिस ओर ट्रैफिक पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं।


