मॉल की छत पर कार व बाइक से स्टंटबाजी, पुलिस ने किए चालान

मॉल की छत पर कार व बाइक से स्टंटबाजी, पुलिस ने किए चालान

15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस, एक ओर जहां देशप्रेम में डूबे दूनवासी कार्यक्रम आयोजित कर या तिरंगा यात्रा निकाल जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ सरफिरों ने दुपहिया वाहनों में सवार होकर सड़कों पर हुड़दंग मचा रखा था। मोटरसाइकिलों से हॉर्न व कानफोडू पटाखे बजाकर कुछ युवा स्टंजबाजी करते भी दिखे। यही नहीं कुछ हुड़दंगी तो बाकायदा ग्रुप बनाकर मॉल की छत पर बनी पार्किंग में कार व बाइक से स्टंटबाजी करने लगे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टंटबाजों और मॉल प्रबंधन का चालान काटा।

पुलिस के अनुसार थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी गई कि मॉल ऑफ देहरादून की छत पर कुछ रैली कार एवं रेसर बाइक के माध्यम से स्टंट किए जा रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी जोगीवाला हमराह व चीता कर्मियों के साथ मौके पर प मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दो मोटरसाइकिल सवार जोर-जोर से एक्सीलेटर देकर गाड़ी से धुआँ निकाल रहे थे तथा शोरगुल कर रहे थे। ये दोनों व्यक्ति पुलिस के मौके पर पहुँचने से पूर्व ही वहाँ से फरार हो गए।
मॉल ऑफ देहरादून के प्रबंधन से पूछने पर पता चला कि छत का उपयोग केवल पार्किंग के लिए दिया गया था। जाँच में पाया गया कि “इन ड्राइव मोटर” नामक समूह द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मॉल प्रबंधन को केवल इतना बताया गया था कि वे आमा कैफ़े में लंच करेंगे तथा नियत पार्किंग (छत पार्किंग) में गाड़ियाँ खड़ी करेंगे। परंतु, इनमें से दो शरारती तत्व—एक मोटरसाइकिल एवं एक कार सवार—द्वारा बर्न आउट (Burnout) किया गया, जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं जन असुविधा हुई।
इस संबंध में 10 आयोजकों के चालान, धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए गए व साथ ही मॉल ऑफ देहरादून प्रबंधन के 05 चालान, धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए गए।
न्यूसेंस पैदा करने वाले मोटरसाइकिल एवं कार को नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत सीज़ किया गया। साथ ही, मॉल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति के इस प्रकार के आयोजन भविष्य में न किए जाएँ।

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी, फिर ऑरेंज अलर्ट, पत्थर गिरने से यात्री की मौत

Sun Aug 17 , 2025
उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी, फिर ऑरेंज अलर्ट, पत्थर गिरने से यात्री की मौत   देहरादून, 17 अगस्त: प्रदेश में बारिश का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज के लिए फिर अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट […]

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share