मां शाकुंभरी देवी धाम में दूर-दराज़ से पहुंचे श्रद्धालु
सहारनपुर/देहरादून, 22 सितंबर। शारदीय नवरात्र में मां शाकुंभरी देवी धाम आस्था का केंद्र बना हुआ है। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मां के दर्शन के लिए लगी रहती हैं। मंदिर परिसर फूलों और रोशनी से सजा हुआ है, वहीं ढोल-नगाड़ों और जयकारों की गूंज से पूरा धाम भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।
हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यता है कि अकाल और कठिन समय में मां शाकुंभरी ने अपने तप से अन्न, फल और शाक (सब्ज़ियां) प्रदान कर लोगों को जीवनदान दिया था। इसी कारण उन्हें शाक वाली माता कहा जाता है। नवरात्र के दौरान यहां विशेष पूजा-अर्चना, दुर्गा सप्तशती पाठ और देवी भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों का विश्वास है कि मां शाकुंभरी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और मां के चरणों में मत्था टेक रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि नवरात्र में मां के दर्शन मात्र से जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।
देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु
नवरात्र के दिनों में न सिर्फ सहारनपुर और आसपास के इलाकों से, बल्कि देश-विदेश से भी भक्त यहां पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर में आस्था का महासंगम देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां शाकुंभरी के दर्शन मात्र से जीवन के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है।
Health से जुड़ी अन्य खबरें: यहां पढ़ें
Politics से जुड़ी अन्य खबरें: यहां पढ़ें


