सतोपंथ ट्रैक पर फंसे ट्रैकर की मौत, एसडीआरएफ ने अन्य को बचाया

चमोली, 4 अक्टूबर 2025। बदरीनाथ क्षेत्र के सतोपंथ ट्रैक पर फंसे चार ट्रैकर्स में से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य साथियों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृत ट्रैकर का शव भी रेस्क्यू टीम ने कठिन परिस्थितियों के बीच बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुमन्ता दॉ पुत्र सुसान्ता दॉ, निवासी बराड्रोन, दक्षिण 24 परगना के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, थाना बदरीनाथ को सूचना मिली थी कि वसुधरा से लगभग चार किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में चार ट्रैकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। यह इलाका समुद्र तल से करीब 4000 से 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां मौसम और भौगोलिक परिस्थितियां अत्यंत कठिन होती हैं।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट बदरीनाथ से उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में एक टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों और सेटेलाइट फोन के साथ रवाना हुई। बताया गया कि यह ट्रैकिंग दल कुल 12 सदस्यों का था, जिनमें से अधिकांश पहले ही माणा गांव लौट आए थे, जबकि चार सदस्य सतोपंथ क्षेत्र में फंसे रह गए थे।
टीम ने विषम परिस्थितियों में अभियान चलाकर मृत ट्रैकर का शव सतोपंथ क्षेत्र से बरामद किया और स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन होते हुए ग्राम माणा तक पहुंचाया। शव को आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


