-
खतरे के निशान तक पहुंचा यमुना का जलस्तर, अलकनंदा भी उफान पर।
देहरादून: 17 अगस्त। रविवार को देहरादून सहित तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट के बीच यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया। इससे मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। श्रीनगर में भी अलकनंदा नदी उफान पर है । इसके साथ ही उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं–कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी देहरादून में देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है रिस्पना और बिंदाल नदियों सहित अन्य नालों–खालों पर नजर रखी जा रही है।
सड़कों की बात करें तो प्रदेश के कई मुख्य मार्ग भूस्खलन व भारी बारिश के बीच बंद है। कोडियाला के पास ऋषिकेश– बद्रीनाथ हाईवे 29 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल खोला जा सका। मौसम विभाग के अनुसार समूचे उत्तराखंड में अभी बारिशों का दौर अगले दो–तीन दिनों तक जारी रहेगा।