पुस्तक से समझेंगे कोटद्वार के पक्षियों का संसार

पुस्तक से समझेंगे कोटद्वार के पक्षियों का संसार

मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने किया वाइब्रेंट बर्डस ऑफ कोटद्वार का विमोचन

गैरसैण, 19अगस्त। विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में आज आयोजित एक कार्यक्रम में “Vibrant Birds of Kotdwar” नामक पुस्तक का अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह पुस्तक कोटद्वार क्षेत्र में पाई जाने वाली 450 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षियों एवं कई दुर्लभ प्रजातियों का संकलन है। इन पक्षियों की तस्वीरें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और गाइड राजीव बिष्ट द्वारा खींची गई हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रकृति प्रेमियों और पक्षी-विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण स्रोत साबित होगी बल्कि कोटद्वार क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी नए आयाम देगी।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार जैसे प्राकृतिक धरोहर से सम्पन्न क्षेत्र में इतने विविध और दुर्लभ पक्षियों का पाया जाना गर्व की बात है। इस पुस्तक के माध्यम से कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और जैवविविधता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री सहजाद, श्री अनिल नौटियाल, श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्रीमती सविता कपूर, श्रीमती आशा नौटियाल, श्रीमती रेणु बिष्ट, श्रीमती सरिता आर्या, श्री विनोद कंडारी, श्री ब्रिज भूषण गैरोला, श्री दुर्गेश लाल साह, श्री सुरेश गढ़िया, डीजीपी श्री दीपम सेठ सहित विभिन्न विभागों के सचिव एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

uncut24x7.com

By Raju Pushola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गढ़वाल-कुमाऊं की दूरी होगी कम, सिंगटाली पुल का जल्‍द होगा निर्माण

Tue Aug 19 , 2025
गढ़वाल-कुमाऊं की दूरी होगी कम, सिंगटाली पुल का जल्‍द होगा निर्माण   देहरादून, 19 अगस्त 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा में प्रस्तावित सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए बहुप्रतीक्षित वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मंगलवार को शासन द्वारा प्रमुख अभियंता, […]

You May Like

Chief Editor

Annu Pushola

Share